किसानों को मंडी शुल्क से मिली आजादी,
May 08, 2020
संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
1-प्रदेश सरकार ने मंडी शुल्क हटाया
2- किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने मंडी शुल्क हटा कर राहत देने का प्रयास किया है l प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शीघ्र नष्ट होने वाले (हरीसब्जी/फल )46 तरह की कृषि उत्पादों को मंडी शुल्क से मुक्त कर दिया है l साथ ही किसानों को कहीं से खरीद और बिक्री का अधिकार भी दे दिया गया हैl उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज लोक भवन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने को लेकर कृत संकल्पित है l इसी क्रम में किसान भाइयों के 46 कृषि उत्पादों को मंडी शुल्क से मुक्त किया जा रहा है l सरकार के इस कदम से किसानों को उनकी उपज का ज्यादा मूल्य प्राप्त हो सकेगाl इस मंडी शुल्क के हटने से आधा प्रतिशत से 2% तक जो अतिरिक्त टैक्स लगता था वह किसानों को अब छूट के रूप में मिलेगा जिससे उनका लाभ बढ़ सकेगा l साथ ही किसानों को कहीं भी क्रय विक्रय की छूट मिलने से मंडी आने की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी क्योंकि अपने उत्पादों को मंडी तक लाना फिर यहां चढ़ाई उतराई देने से किसानों की आमदनी में जो कमी आती थी सरकार ने उनको दूर कर दिया हैl अब किसान अपनी सब्जियों या फलों को कहीं भी खरीद व बेच सकता है l कृषि मंत्री ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किसान भाइयों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर ही बाहर आने को कहा हैl कृषि उत्पादों पर जो छूट दी गई है उनमें प्रमुख रूप से आम, सेब हरी मटर ,केला, अनार ,अंगूर, पपीता ,अमरूद मूली, गोभी ,करेला, शकरकंद, जिमीकंद, आंवला, बेर ,माल्टा ,कटहल, लोबिया हरि ,ब्रोकली, तरबूज ककड़ी ,खीरा जैसे कई फल और हरी सब्जियां शामिल है l