संवाददाता अमित पांडेय
रीडर टाइम्स
• लोक निर्माण विभाग ,राजकीय निर्माण निगम ,सेतु निगम समेत सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
लखनऊ : प्रदेश सरकार लॉक डाउन के दौरान ठप पड़े कामों को दोबारा शुरू कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसी परिपेक्ष में अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इस काम को गति देने के प्रयास में लगे हुए हैंl इसी क्रम में आज लोक निर्माण भवन में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी जिसमें प्रदेश के निर्माण कार्यों से जुड़े हुए सभी विभागों के बड़े अधिकारी शामिल हुए l प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों से प्रदेश में रुके हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड-19 की संकटकालीन समय को हम अपनी मेहनत के बल पर अवसर में तब्दील कर सकते हैं अगर हम सभी एकजुट होकर निर्माण कार्यों में गति लाने में सफल रहेंगे तो ही इस कठिन समय में हम लोगों को सहूलियत दे पाएंगेl उन्होंने कार्यों के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने और कराने की बात कही है उन्होंने कहा जैसा हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2 गज की दूरी है जरूरी इस पर हम सभी को मास्क और आपस में दूरी को बरकरार रखना है l उन्होंने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन के उपाय करने के निर्देश भी दिए गौरतलब है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों पहले सभी श्रमिक वर्ग को उनके गृह स्थान पर ही कार्य देने का वायदा किया है इसी के तहत लोक निर्माण मंत्री ने मजदूरों के लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के उपाय करने को कहा है l साथ ही उन्होंने अधिकारियों से छोटे-छोटे कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि निर्माण से जुड़े छोटे-छोटे कार्यों को पहले पूरा किया जाए अक्सर एक बड़े कार्य को पूरा करने की जल्दबाजी में अधिकारी छोटे-छोटे कार्यों को कम महत्वपूर्ण मानकर नजरअंदाज कर देते हैं l इसके अलावा उन्होंने मार्ग निर्माण में तेजी लाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं l