‘Lucknow के तुषार पुरवार हिंदी फिल्म सरोजनी में दिखेंगे,

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स

लखनऊ : दीपिका चिखलि-या हिंदी फिल्म में सरोजनी में सरोजनी नायडू में की भूमिका कर रही हैं जो सीता का रोल निभा घर घर मशहूर हो चुकी हैं। शहर के तुषार पुरवार इस फ़िल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में होंगे । लॉक डाउन के बीच इस फ़िल्म की सूचना उन्हें अपने lucknow स्थित घर पर ही दूरभाष पर मिली। इस फ़िल्म को लिखा है धीरज मिश्रा ने जिनके साथ तुषार पहले भी काम कर चुके हैं ।गौरतलब हो की तुषार विमोक्ष में भी मुख्य भूमिका में हैं और तुषार की जल्द ही दीनदयाल एक युगपुरुष भी रिलीज हो रही हैं। तुषार ने कहा मैं बेहद खुश हो की मुझे इतनी महान फ़िल्म में मौका मिला अभी मैं हाल में दूरदर्शन के अरुंप्रभा पर कस्तूरी की शूटिंग कर लौटा हूँ इसका प्रसारण भी लॉक डाउन खुलते होगा। सरोजनी की पटकथा उन्हें जल्द मिलेगी और इस पर वो तैयारी शुरू करेंगे इस फ़िल्म में सरोजनी नायडू के पुत्र की भूमिका कर रहे है।