(वरिष्ठ संवाददाता) हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स
• थाना बजाज नगर एवं सदर के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू
• लॉक डाउन उल्लंघन पर 111 अनाधिकृत वाहन जप्त एवं अब तक कुल 16073 वाहन जप्त
• निषेधाज्ञा उल्लंघन, विभिन्न प्रकरणों एवं निरोधात्मक कार्रवाई में 16 गिरफ्तार अब तक 840 व्यक्ति गिरफ्तार
जयपुर : शहर में पुलिस कमांडो द्वारा पैदल मार्च किया गया ।उक्त पैदल मार्च पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ,द्वितीय अजय पाल लांबा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ट्रैफिक राहुल प्रकाश, पुलिस उपायुक्त उत्तर, डॉ राजीव प्रचार, पुलिस उपायुक्त ,दक्षिण योगेश दाधीच ,पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनोज कुमार की अगुवाई में जयपुर शहर में कमांडो द्वारा पैदल फ्लैग मार्च किया गया। यह पैदल मार्ग जयपुर कमिश्नरेट के माणक चौक थाना बड़ी चौपड़ से प्रारंभ होकर रामगंज चौपड़, चार दरवाजा,गंगापोल ,जोरावर सिंह गेट ,सुभाष चौक होते हुए बड़ी चौपड़ तक पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च में क्यू आरटी,ई आर टी, एस टी एफ, आरएसी ,हाडी रानी ,बॉर्डर होमगार्ड, जेब्रा ,माइक सहित कुल 400कमांडोज सम्मिलित थे।
• पुलिस के द्वारा यह पैदल मार्च
आमजन में विश्वास कायम करना तथा तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करना एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का संदेश” देने हेतु वृहद स्तर पर आयोजित किया गया।
• 33 थाना क्षेत्रों में पूर्ण /आंशिक कर्फ्यू
परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती ,शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी ,आदर्श नगर, खो-नागोरियान,मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट ,प्रताप नगर, बजाज नगर, मालवीय नगर, गांधी नगर,सांगानेर ,रामनगरिया ,सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, मुहाना, महेश नगर एवं सोडाला के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है।
दिनांक 06/05/ 2020 गुरुवार को पुलिस थाना बजाज नगर में गांधी नगर राजकीय आवास एवं थाना सदर में हसनपुरा लोको कॉलोनी के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है।
• 448 स्थानों पर दिन में एवं 118 पॉइंट पर रात्रि कालीन नाकाबंदी
कर्फ्यू क्षेत्रों में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया है। शहर में यातायात पुलिस व थानों द्वारा 448 स्थानों पर दिन में एवं 118 पॉइंट पर रात्रि कालीन में बैरिकेट्स लगाकर नाकेबंदी की जा रही है दिनांक 03 मई 2020 से 7:00पीएम से प्रातः 7:00 पीएम तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध के मद्देनजर जयपुर शहर में 118 पॉइंट पर रात्रिकालीन नाकाबंदी की जा रही है।
• अनावश्यक आवाजाही पर 111 वाहन जप्त
जयपुर शहर में लॉक डाउन की पालना हेतु 566 स्थानों पर बैरिकेडस लगाकर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही है। जयपुर शहर में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आज कुल 130 वाहनों को जप्त किया गया। शहर में लॉक डाउन पर 15,962 दुपहिया एवं चौपहिया वाहन जप्त किए गए हैं।
• निषेधाज्ञा उल्लंघन में 16 व्यक्ति गिरफ्तार
आमजन को जागरूक करने के बावजूद भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर बिना दिनांक 06/05/ 2020 को पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों एवं विभिन्न प्रकरणों व निरोधात्मक कार्रवाई में 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 840 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कोरोनावायरस (कोविड-19) लॉक डाउन के दौरान शहर में अनावश्यक दुकानें खोलने व पार्क घूमने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
• मिष्ठान भंडार की दुकान खोलने व लॉक डाउन उल्लंघन पर 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज
लॉक डाउन के दौरान आपदा प्रबंधन act-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट,1957,कालाबाजारी व आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अब तक कुल 330 प्रकरण दर्ज किए गए। इस संबंध में उल्लंघन की स्थिति में निरंतर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
• ड्रोन से सामाजिक दूरी पर नजर
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से गली, मोहल्लों में लॉक डाउन की पूर्णतया पालना के लिए निगरानी की जा रही है ।ड्रोन के जरिए सामाजिक दूरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों ,आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों एवं दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी ड्रोन कैमरों से हो रही है । ड्रोन कैमरों की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
• कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क की निगरानी हेतु कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल
कोरोनावायरस (कोविड-19) की पुष्टि/ संदिग्ध मामलों में संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान व फर्स्ट कांटेक्ट को चिन्हित किया जाकर कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर संपर्कों का डाटा तैयार कर मेडिकल टीमों से समन्वय कर कोरोना श्रृंखला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु एक प्रकोष्ठ 24×7 कमिश्नरेट में कार्यरत है।
• निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं शेल्टर होम
कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री एवं संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को 08 क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है ।सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर round-the-clock पुलिस बल नियोजित किया गया है । क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल घर /थाने पर आना जाना पूर्णतया निषेध रहेगा। जयपुर शहर में क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी पुलिस बल तैनात किया गया है।जयपुर शहर में स्थापित शेल्टर होम में बाहरी राज्यों /जिलों से पलायन कर आ रहे 27 मजदूरों को ठहराया गया है ।जिससे राज्य के 02 व विभिन्न राज्यों के 25 लोगों को व्यवस्था की गई है। शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया जाकर निरंतर गश्त एवं निगरानी जारी है, जिससे लोगों का पलायन रोका जा सके।
• साइबर पेट्रोलिंग
जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल व साइबर ब्रांच द्वारा साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा रही है। कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार जाकर अब तक कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। साइबर पेट्रोलिंग के तहत चयनित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है।