संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई :वरिष्ठ भाजपा नेता ,पूर्व सदस्य-समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार व अध्यक्ष बांदीकुई विकास मंच सुनीता सैनी ने सिकंदरा टोल प्लाजा के पास वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामराय पंचोली सहित पूरी टीम ,जो इस समय विशेष कोरोना वॉलन्टियर्स के रूप में काम कर रही है, का भव्य स्वागत किया।भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामराय पंचोली व उनकी पूरी टीम द्वारा इस कोरोना महामारी के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य, एक जिले से दूसरे जिले में पैदल, साइकिल पर, मोटरसाइकिल पर जाने वाले हजारो यात्रियों को नि:शुल्क भोजन व्यवस्था पिछले 5 दिन से की जा रही है।प्रतिदिन सुबह 5 बजे से लेकर के रात के 11 बजे तक रामराय पंचोली के नेतृत्व में पूरी टीम कोरोना के इस संकट की घड़ी में हजारों लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया रही है ,जो उन्हें विशेष कोरोना योद्धा की श्रेणी मे लाकर खड़ा करती है। इस चीज को मद्देनजर रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भोजन वितरण वाले स्थान पर जाकर ही पूरी टीम को सम्मानित किया गया। इस दौरान आभानेरी महामंत्री रवि कुमार पालीवाल ,मुकेश जैमन अरनिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।