संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
• लालसोट मण्डल के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने का है मामला
लालसोट : भारतीय जनता पार्टी राहुवास मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष पोकरमल सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुवास तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार नवल किशोर शर्मा को राजस्थान के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा वहीं राहुवास भाजपा मण्डल अध्यक्ष पोकरमल सैनी ने बताया कि ज्ञापन में लालसोट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता रामबिलास डूंगरपुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर लालसोट थाने में 13 मई को 144 धारा के उल्लंघन के मामले का हवाला देते हुए मुकदमा दर्ज करने को लेकर विरोध किया गया है । गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कृषि मंडी में 2 प्रतिशत टैक्स मे बढोत्तरी को वापिस कराने कोरोना महामारी के चलते बिजली बिलों को माफ करने सहित खाद्य सुरक्षा में वंचित गरीब परिवारों को जोड़ने सहित कई मुद्दे पर लालसोट पंचायत समिति कार्यालय में ज्ञापन दिया गया था ।ज्ञापन के समय बिल्कुल शांति पूर्वक तरीके से राज्य सरकार की गाइड लाइन के आधार पर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए लालसोट उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर राजनीति द्वेषता के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर राज्य की कांग्रेस सरकार दमनकारी नीति अपनाई जा रही है जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।वहीं पोकरमल सैनी ने बताया कि इस ज्ञापन में विगत दिनों टोक में हुई नाबालिग लड़की के सामुहिक रेप मामले में दोषियों को अति शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की है तथा किसानों की उपज को बेचने के लिए राहुवास तहसील मुख्यालय पर अतिशीघ्र खरीद केंद्र खोलकर किसानों की उपज को लेने का कार्य जल्दी शुरू करने की ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की है।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पोकरमल सैनी, गिर्राज मीना रामपुरा कला, भंवर सिंह राजपूत झूपडिया, मोती लाल मीना शाहजहांनपुरा , मीडिया संयोजक रामबिलास शाहजहांनपुरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।