नगरवासियो की सुविधा हेतु बनाया गया कन्ट्रोल रूम

रिपोर्ट :- ब्यूरो चीफ(अनिल मिश्रा)
उन्नाव :- कोविड-19 (कोरोना) महामारी को दृष्टिगत रखते हुये अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन हेतु जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में नगर पालिका परिषद उन्नाव के सभागार में आज पुनः वार्ड निगरानी समिति की बैठक अधिशासी अधिकारी डा0 आर0पी0श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में माननीय अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशान्त कटियार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के डीएमसी मोहम्मद दिलशाद, बीएमसी पल्लवी सैनी व नगर क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकत्र्री तथा पालिका की सफाई निरीक्षक श्रीमती रश्मि पुष्कर, समस्त वार्डों के सुपरवाइजर, माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों/प्रोटोकाल में कोरोना से बचाव हेतु दिये गये सावधानियों से अवगत कराया गया। मुख्य सावधानियां जैसे होम क्वारंटाइन व्यक्तियों के आवासित भवन पर फ्लैग/पोस्टर चस्पा करना, मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराना, घर के व्यक्तियों को क्वारंटाइन व्यक्ति के सम्पर्क में न रहना, परिवार के किसी एक ही सदस्य का बाहर से सब्जी तथा अन्य सामान लाने-ले जाने के लिये अधिकृत करना, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों तथा अन्य प्रकार की बीमारी जैसे हाई ब्लड प्रेशर, सुगर, अस्थमा आदि बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों से दूर रहने, होम क्वारंटाइन व्यक्ति के कपड़े व बर्तन परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रखने, अलग टायलेट/बाथरूम का प्रयोग करने (यदि एक ही टायलेट/बाथरूम है, तो ब्लीचिंग से धुलाई के बाद ही परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उसका उपयोग करने) एवं होम क्वारंटाइन व्यक्ति को 21 दिन तक घर से बाहर न निकलने हेतु सचेत करना आवश्यक है। यदि क्वारंटाइन व्यक्ति होम क्वारंटाइन स्थल से बाहर दिखाई पड़े, तो अपने वार्ड सभासद, सफाई हवलदार, आशा कार्यकत्र्री को अथवा पालिका कार्यालय के कंट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 0515-2820644 पर तथा कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर प्रातः 08ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक कार्यरत श्री राकेश सिंह मोबाइल नम्बर 7525011949, सायं 04ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक आशीष विश्वकर्मा मोबाइल नम्बर 9936633894 तथा रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक सुनील कुमार शर्मा मोबाइल नम्बर 7525011942 पर तत्काल सूचित करें अथवा कंट्रोल रूम में रखी शिकायत पंजिका पर होम क्वारंटाइन व्यक्ति से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। होम क्वारंटाइन व्यक्ति यदि 21 दिन से पूर्व बाहर विचरण करता हुआ पाया जायेगा, तो उससे जुर्माना वसूल करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 

 

बैठक में आशा कार्यकत्र्रियों को यह भी निर्देश दिये गये कि अपने-अपने वार्डों में किसी भी सामान को छूने के पश्चात् सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा स्वयं मास्क पहने व नागरिकों को भी मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें।