संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स
मण्डावर :दौसा जिले के ग्राम पँचायत ढिगारिया भीम में राष्ट्रीय पक्षी मोर को जंगली जानवरों ने अपना शिकार बना लिया इस दौरान वहां से गुजर रहे समाजसेवी धारा सिंह मीणा ने अपने दोस्तों को बुलाया।दोस्तों की सहायता से राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाने में रहे कामयाब। मोर के पैर में फैक्चर हो गया उपचार के लिए बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को धारा सिंह मीणा ने सूचना दी एसडीएम पिंकी मीणा ने वन विभाग और पशु चिकित्सक विभाग को सूचना दी।तुरंत प्रभाव से पशु चिकित्सक टीम गांव ढिगारिया भीम पहुंची और मोर का उपचार किया ।केसरिया हिंदू वाहिनी जिला दौसा अध्यक्ष धारा सिंह मीणा अध्यापक पदम सेन, हुकम सेन, गौरव रावल पंकज रेखा व ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को उपचार के बाद वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया।