संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स
महवा : गुरुवार को भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय बोहरा धर्मशाला महवा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष देवेंद्र खंडेलवाल की अध्यक्षता में राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व श्रद्धांजलि देकर मनाई ।इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय बोहरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक होने के साथ ही आधुनिक भारत के निर्माण में आवश्यक कंप्यूटर प्रणाली के भी जनक थे । उनके कार्यकाल में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी को महत्व पर विचार करते हुए मतदान की आयु 18 वर्ष की गई थी एवं पंचायत राज को गांवों के विकास के लिए बेहतरीन बनाने के साथ ही कई कठोर निर्णय लिए गए थे तथा स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि व शहादत दिवस को यादगार बनाने के लिए संकल्प लिया गया कि समाजसेवी कांग्रेस नेता अजय बोहरा व नगर पालिका चेयरमैन पुत्र विजेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संयुक्त भागीदारी से महवा नगरपालिका परिक्षेत्र में गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के कारण बेजुबान पक्षियों के प्राण रक्षा हेतु दाना पानी की व्यवस्था के लिए ग्यारह सौ परिंडे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया जाएग व महवा विधानसभा क्षेत्र के नागरिक बंधुओ से अपील की गई कि कोविड कोरोना महामारी के संकटकाल में सामाजिक दूरीयां बनाकर रखे व जरूरी हो तो ही घरो से सेनेटराइजर का उपयोग करते हए मास्क लगाकर ही बाहर निकले व अपने परिवार के सदस्यों के साथ घरो पर सुरक्षित रहे ।इस महामारी से बचाव ही उपचार हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में महवा विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी रहे अजय बोहरा, चेयरमैन पुत्र विजेंद्र सिंह गुर्जर ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष देवेंद्र खंडेलवाल, ब्लॉक कांग्रेस महवा,विष्णु सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी खेमचंद कोली व विक्रम साँथा आदि लोग उपस्थित रहे ।