संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
• पीड़ित परिवार ने उधोगमंत्री को दिखाये पुलिस के अत्याचार के साक्ष्य
लालसोट : उधोगमंत्री परसादीलाल मीणा ने शनिवार को सुरतपूरा ढाल्या ढाणी पहुंचकर हालात का जायजा लेकर दलित पीड़ित परिवार से मुलाकात की व दलित परिवार ने उधोगमंत्री परसादीलाल मीणा को रो रोकर अपने उपर हुए पुलिस की बेरहमी से पिटाई के जख्मों बताते हुए कहा कि ”किस कदर इन आपके द्वारा लगायें पुलिस कर्मियों ने बगैर महिला पुलिस के महिलाओं व बच्चों पर बर्बरता पूर्वक लाढीयों डंडों से जानवरों की तरह महिलाओं पर अत्याचार किया है ।उधोगमंत्री परसादीलाल मीणा के दलित परिवार के उपर हुए पुलिस अत्याचार की दास्तान सुनकर आंखों में आंसू आ गए।वहीं उधोगमंत्री परसादीलाल मीणा ने मौके से ही दौसा पुलिस एसपी पृहलाद सिंह कृष्णियां से दुरभाष पर वार्ता कर तुरंत प्रभाव से दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही के आदेश दिए।वहीं दलित पिडित परिवार ने उधोगमंत्री परसादीलाल मीणा से कहा कि अब तक की गई कार्यवाही में निर्दोष पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की गई हैं और दोषी पुलिसकर्मी तो सरेआम खुले नंगा नाच रचा रहे हैं दुसरी ओर उधोगमंत्री परसादीलाल मीणा ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक दो दिन के अंदर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।