ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से गुरुवार को प्रातः संगीत के व्याख्याता विनय शर्मा ने भेंट की एवं अपना स्वयं द्वारा संगीतबद्ध एवं लयबद्ध किया कोरोना को हराना है शीर्षक गीत समर्पित किया। डॉ. शर्मा ने इस गीत के शब्दों, संगीत एवं गायन की प्रशंसा की। विनय शर्मा ने बताया कि इस गीत में कोरोना से बचाव एवं इसकी रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है तथा आमजन से कोरोना बचाव के लिए सतर्कता की अपील की गई है।