ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
• व्यवस्थाओं की जानकारी ली, सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन दिया
जयपुर : अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नाचना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा संतोष व्यक्त किया।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अस्पताल में विभिन्न गतिविधियों को देखा तथा खासकर ओपीड़ी, चिकित्सा सेवाओं, मौसमी बीमारियों, कोविड-19 से संबंधित प्रबन्धों पर जानकारी ली। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार केबिनेट मंत्री को कोविड -19 सहित अस्पताल की सेवाओं और प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संसाधनों की उपलब्धता के लिए आग्रह किया।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने तथा सुविधाओं के व्यापक विस्तार के लिए भरसक प्रयासरत है और नाचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जरूरतों तथा सेवाओं के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के लिए निर्देश दिए।