ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार को एक लाख वां कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट करने पर प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी सहित पूरी एसएमएस व माइक्रोबायोलॉजी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।गौरतलब है कि पूरे देश में अब तक 35 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें से एक लाख टेस्ट जयपुर स्थित लैब में किए जा चुके हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुधीर भंडारी ने बताया कि कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम ने साल की शुरुआत से आरटी-पीसीआर टेस्ट करना प्रारंभ कर दिया था। लैब के सभी सीनियर रेजीडेंट्स, रेजीडेंट्स, पैरामेडिकल स्टाफ ने कोरोना महामारी के दौर में बिना रूके ‘राउंड द क्लॉक‘ काम किया और एक लाख टेस्ट कर एक मिसाल कायम की है।भंडारी ने बताया कि यह कीर्तिमान डॉ. नित्या व्यास, डॉ. राकेश माहेश्वरी, डॉ. भारती मल्होत्रा, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. अरुणा व्यास और सभी समर्पित स्टाफ की वजह से ही संभव हो पाया है।