ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर : अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सिंह ने विभिन्न शाखाओं में जाकर वहां कार्य कर रहे कर्मचारियों की जानकारी ली एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कोरोना वायरस में रखते हुए मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नरेश ठकराल एवं सीईओ शुचि त्यागी, निदेशक आईईसी प्रदीप गवांडे सहित संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद थे।