संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
मण्डावर : विधानसभा क्षेत्र महवा के विधायक ओम प्रकाश हुडला के निर्देश पर उनके कर्मठ कार्यकर्ता लेखराज कोठीन व धारा सिंह ढिगारिया भीम ने सोमवार को लगभग आधा दर्जन ग्राम पंचायत व गांवों में जाकर वहां ठहर हुये मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर साधु संतों को राशन किट उपलब्ध करवाई एवं विधायक ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि समय-समय पर जब भी राशन सामग्री की आवश्यकता हो वे तुरंत उपलब्ध कराने के लिए तैयार है ।उल्लेखनीय है कि महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला द्वारा लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाया गया है लॉकडाउन गरीब परिवारों को भी कोई भूखा नही सोए मिशन के तहत फोन पर ही भोजन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया ।