वरिष्ठ संवाददाता हर्षवर्धन शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
जयपुर : राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जयपुर महानगर के दो सेशन न्यायाधीश के पदों को स्वीकृति देने के प्रस्ताव के बाद अब राज्य सरकार के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी करते हुए उनके नवीन क्षेत्र अधिकार का गठन किया गया है जिसमें जयपुर महानगर को दो भागों में बांटते हुए उसके अधीन कार्य क्षेत्र का विभाजन किया गया है । प्रमुख शासन सचिव विनोद कुमार द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए जिला न्यायालय जयपुर महानगर प्रथम एवं द्वितीय के अधीन कार्य क्षेत्रों के विभाजन की सूची जारी की है ।अब उसके अनुसार जयपुर महानगर में दो जिला न्यायाधीश के पद सृजित हो गए हैं| पूर्व में जयपुर महानगर में एक ही जिला न्यायाधीश का पद था पिछले काफी समय से उक्त संदर्भ में उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा सरकार को प्रस्ताव दिया गया था जो अब स्वीकृत होने के बाद महानगर को एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश का पद मिला है |अधिवक्ता भानु प्रकाश शर्मा के अनुसार उक्त पद के सृजन के पश्चात जयपुर महानगर के अधीन कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।