ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
• लॉकडाउन उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 12 लाख 8 हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई
• लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा 3691 सूखे,23601 बने हुए भोजन के पैकेट किए गए वितरित,6540 मास्क का भी किया वितरण
दौसा : जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 25 स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया था जिनमें से कुछ स्थिति सामान्य होने पर बाद में हटा लिया गया । इन क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थित रूप् से कार्य किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान कोरोना वारियर्स पर हमले के 8 प्रकरण दर्ज प्रकरण हुए है जिनमें 6 मुलजिमानों को गिरफतार किया जा कर 5 प्रकरणों में चालान किया जा चुका है। इसी प्रकार लॉकडाउन के दौरान एम.वी. एक्ट के तहत 8238 कार्यवाही की जाकर 12 लाख 8 हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई। लॉकडाउन के दौरान आबकारी एक्ट के 57 प्रकरण दर्ज कर 560 लीटर हथकड शराब, 1744 पव्वे देशी शराब, 182 लीटर अंग्रेजी शराब, 272 बोतल बीयर व 18 किलो 850 ग्राम भांग जप्त की गई। धूम्रपान अधिनियम में 5 प्रकरण दर्ज कर 97 पेकिट बीडी, 378 पेकिट जर्दा तम्बाकू व 53 पेकिट सिगरेट के जप्त किये गये।
उन्होने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान 3691 सूखे व 23601 बने हुए भोजन के पैकेट का वितरण किया गया लॉकडाउन के दौरान 6540 मास्क का भी वितरण किया गया तथा इस दौरान 800 यूनिट सेनेटाईजर का वितरण किया गया।
लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लघंन करने पर पुलिस द्वारा धारा 151 जा.फो. में 168 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये है। लॉकडाउन के दौरान मास्क नहीं पहनने एवं सोसल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने वाले 103 व्यक्तियों का चालान कर 36 हजार 300 रूपये का जुर्माना किया गया।