रीटा डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ,युष्मान भारत योजना देश को समर्पित की |
मोदी ने देश को सम्भोदित करते हुए कहा की बाबा साहब के कारन मई आज देश का प्रशानमंत्री हु .एक गरीब परिवार से आने वाला गरीब माँ का बीटा आज देश का प्रधानमंत्री है | ये देश के लोकतंत्र की विशेषता है . बाबा साहब ने हमेशा देश के पिछड़े वर्ग के लिए काम िया जिस से पिछड़े वर्ग में भी आगे बछड़े की चेतना आ सके |
आयुष्मान भारत योजना मको मोदी केयर के नाम से भी जाना जाता है | ये मोदी सरकर की महत्वपूर्ण योजना है | जिससे गरीब परिवारों को ५ लाख का स्वस्थ्य बिमा मिलेगा | गरीबो को मुफ्त में ५ लाख तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध होगी | १४ अप्रैल से ५ मई तक चलने वाले इस अभियान में एससी, एसटी बाहुल्य गावो में विभिन्न प्रकार की योजना चलाये जायेंगे |
आयुष्मान योजना के सुभारम्भ पे प्रधानमंत्री ने एक आदिवासी महिला को एक जोड़ी चप्पल दिया |
क्या कहा मोदी ने
प्रधनमंत्री ने कहा की देश के लगभग १०० से भी ज्यादा जिले विकाश की दौड़ में पिछड़ गए है |नोडी ने बीजापुर के अधिकारीयों को धन्यवाद भी दिया | मोदी ने कहा की बीजापुर में १०० दिन में बहुत ज्यादा प्रगति हुई है |