संवाददाता लोकेश सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
मण्डावर : ग्राम पंचायत ढिगारिया भीम में शुक्रवार को समाजसेवी धारा सिंह मीणा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा केसरिया हिंदू वाहिनी और हुकम चंद्र सेन ने नरेगा कर्मियों को मास्क बांटे व सेनेटाइजर वितरित किया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत ढिगारिया भीम में नरेगा कार्य प्रगति पर है ।इस दौरान सभी नरेगाकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी गाइडलाइनो पालना करने का संदेश दिया गया है।कोरोना महामारी का बचाव ही उपचार है अतः समय-समय पर मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने का भी सन्देश दिया गया ।