संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : पूर्व प्रधान व बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवार रहे राजेन्द्र मीना ने महवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार करने व सोनोग्राफी मशीन सहित अन्य जांचों को अस्पताल में ही कराने को लेकर प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया की सोमवार को दौसा ज़िला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा से मिलकर महवा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेकार पड़ी सोनोग्राफी और एक्स-रे की मशीन को तुरंत चालू करने के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं सुधार लिये आग्रह करेगे ताकि आमजन को कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक भार वहन करने की क्षमता नहीं होने के कारण बाहर जांच कराने के लिए नहीं जाना पड़े।उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे गरीब लोग भी आते है जो बाहर की लेबो पर जाँच कराने में असमर्थ रहते है साथ ही अभी हाल ही में महवा व मंडावर में साजिश के तहत राजनीतिक दबाव में सभी प्राइवेट लेबो को बंद करवा दिया गया है तथा कुछ एक लैब सरकारी संरक्षण के चलते खुली हुई है ऐसी संरक्षण प्राप्त प्राइवेट लैब पर गरीबों के साथ खिलवाड़ कर एक धंधा बना रखा है जहां गरीब आदमियों को जांच के नाम पर लूटा जा रहा है जबकि यह सभी जांचे सरकारी अस्पताल में निशुल्क होनी चाहिए लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीनों, एक्सरे मशीन को अभी तक चालू नहीं किया गया है वहीं अनेक प्रकार की जांच डॉक्टरों की मिलीभगत के होने के चलते नहीं हो पा रही है यदि सरकारी हॉस्पिटल की एक्स-रे मशीन और सोनोग्राफी मशीन को तत्काल रूप से शुरू नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की तरफ से महवा के उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। सोनोग्राफी मशीन व एक्स-रे मशीनों सहित अन्य प्रकार की जांच अस्पताल में ही कराने को लेकर पूर्व में भी महवा के ब्लॉक सीएमएचओ रमेश हरिपुरा और हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर दिनेश मीणा को एक्सरे मशीन और सोनोग्राफी मशीन के बारे में अवगत करा दिया गया है लेकिन अस्पताल प्रशासन की मनमानी के कारण उनको ठीक नहीं किया गया है।
पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने कहा कि इसी प्रकार बिजली विभाग के अधिकारी महवा उपखंड के गाँवो में जाकर कुछ चुनिंदा लोगों के खिलाफ वीसीआर के नाम पर लूट खसोट कर रहे हैं इसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए इसे लेकर महवा क्षेत्र की आम जनता में जबरदस्त रोष व्याप्त है।इन सभी मामलों को लेकर जल्दी उपखंड स्तर पर सभी मांगों को लेकर एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा ।