अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जागरूकता का सम्बोधन ; प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

 

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

 लखनऊ / कोरोना के चलते आज पुरे देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायाा जा रहा हैं! कोरोना संकट के बीच यानि आज 21 जून को देशभर में योग दिवस बनाया गया हैं!कोरोना के चलते आज योग दिवस के कार्येक्रम ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे हैं ! पीएम मोदी ने आज योग दिवस के कार्येक्रम को लेकर ऑनलाइन के जरिये लोगों को सम्बोधित वह जागरूक भी किया ! की कोरोना के बचाव के लिए शरीर का स्वस्थ बहुत जरुरी हैं जिसके लिए हर व्यक्ति को रोजाना योग करना चाहिए ! जो की आज anterrashtriye योग दिवस हैं! तो के दिन दो हर एक शख्स को योग करना चाहिए !

पीएम मोदी ने आज योग दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियो को बहुत-बहुत बधाई व् शुभकामनाये भी दी !कह की ये दिन एक जुट का दिन हैं ! पीएम मोदी ने ये भी कहा की बच्चे बड़े,युवा,बुजुर्ग परिवार के सभी सदस्य एक जुट होकर योग करे तो पुरे घर में ऊर्जा के संचार होता हैं ! घर का वातावरण शांत रहता हैं! साथ ही हमारा मानसिक गति का विकास होता हैं ! पीएम मोदी ने कहा की कोविद -19 वायरस खासतौर से हमारे श्वसन तंत्र , यानि की respiratory सिस्टम पर इसका बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं ! हमारे Respiratory सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा मजबूत रखने के किये प्राणायाम करना बहुत जरुरी हैं ! प्रधानमंत्री का कहना हैं की योग का साधन ही संकट में धैर्य का काम करता हैं ! योग का अर्थ हैं -अनुकूलता -प्रतिकूलता सफलता -विषलता सुख ,संकट , हर परिस्थिति में डाटे रहने का एक योग हैं ! पीएम मोदी ने ये भी कहा की जब हम योग के माध्यम से समस्याओ के समाधान और समाज कल्याण की करते हुए सभी को योग करने के लिए जागरूक करते हैं ! प्रधान मंत्री का ये भी कहना हैं की सालो से चली आ रही परम्पराओ में विद्वानों ने कहा हैं की -सही खान पान, सही ढंग से खेल कूद ,सोने जागने की सही आदते, और अपने काम, अपनी duties को सही ढंग से करना ही योग हैं !