संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : दौसा जिले के महवा उपखंड मुख्यालय स्थित हिंडोन चौराहे के विवेकानंद सर्किल पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा गलवांन घाटी में भारत देश के 20 वीर सैनिकों के शहीद हो जाने पर चीन के खिलाफ विरोध जताते हुए चीनी सामान की होली जलाकर चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ ली गई ।इस अवसर पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम हमारे वीर शहीद सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखते हुए चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन को अपनी औकात याद करा देंगे । उन्होंने बताया कि गलवांन घाटी में 15 जून को चीनी सैनिक जब भारतीय सैनिकों को धोखे से घेरकर क्रूरता की हद पार कर रहे थे तभी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जन्मदिन का जश्न चल रहा था । चीन के सैन्य नेतृत्व ने भारतीय सेना के खिलाफ साजिशपूर्वक हमले के लिए यही दिन चुना । इस दौरान भारत के 20 सैनिकों के शरीर पर चीन के सैनिकों द्वारा डंडा और पत्थर व हथियार से वार किया गया जिससे हमारे भारत देश की सैनिकों चीनी सैनिकों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ।
इस दौरान हिंदूवादी संगठनों , विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गो पुत्र सेना के स्वयंसेवकों द्वारा उपखंड मुख्यालय के शहीद स्थल पर दीपक जलाकर चीन बॉर्डर पर शहीद हुए देश के 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई और चीन के सभी सामान पर बहिष्कार की शपथ ली गई ।इस दौरान डॉक्टर कृपेश उपाध्याय ने कहा कि हमें चीन का कोई भी सामान नहीं खरीदना है हर व्यक्ति को स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदनी चाहिए और उपयोग में स्वदेशी सामान ही लेनी चाहिए । इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय, वीर शहीदों की जय के नारे भी लगाए गए उन्होंने कहा कि चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए और चाइना जैसी चीजों का बहिष्कार करना चाहिए ।इस दौरान उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा दो मिनट का मौनधारण किया गया । इस अवसर पर गौरव सोनी ,राजीव गुर्जर, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खेमचंद ,जितेश, प्रशांत खंडेलवाल ,कपिल सोनी ,कपिल गुप्ता ,हिमांशु जैन , हरिओम प्रजापत, आकाश सरासर ,ललित महावर, विष्णु गुर्जर, दीपांशु मीणा सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।