योग दिवस के शुभ अवसर पर ; योगमय में हुई राजधानी
Jun 22, 2020Comments Off on योग दिवस के शुभ अवसर पर ; योगमय में हुई राजधानी
1- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की रही धूम
लखनऊ : इस बार के योग दिवस का अनुभव पिछले वर्षों से अलग था | राजधानी में लोगों को अलग-अलग स्थानों पर योग करते देखा गया | लेकिन आयोजनों की कमी के चलते पार्कों और सामुदायिक मैदानों में कोरोना के खौफ का सन्नाटा ही पसरा दिखाई दिया |इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योगा फॉर हेल्थ-योगा फ्रॉम होम” थी | इसीलिए लोगों ने कोरोना से बचाओ के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में परिवार के साथ योगा करके करो योग रहो निरोग के मंत्र को दोहराया lप्रदेश की प्रथम नागरिक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रातः राज भवन प्रांगण में योग अभ्यास किया |अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रतिदिन नियमित रूप से योग करने पर हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं तथा रोगों से लड़ने की हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है |इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी अपने परिवार के साथ अपने आवास पर ही योगाभ्यास किया और योग के द्वारा फिट रहने के संकल्प को दोहराया| डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट करके लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस पावन अवसर पर सभी को बधाई दी|
Previous Postगलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को अमर जवान ज्योति पर सर्वसमाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
Next Post"कावड़ यात्रा पर लगा कोरोना का ग्रहण"