संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बांदीकुई : शिक्षा के क्षेत्र मे बांदीकुई ने आज एक और उपलब्धि उस समय हासिल कर ली जब राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय कुटी मे राजकिय अंग्रेजी माध्यम विधालय का विधायक जी. आर .खटाणा ने उद्घाटन किया ।इस दौरान साथ ही विधालय मे अग्रेंजी माध्यम के सत्र की शुरुआत भी हो गई व नए सत्र के लिए छात्रों के आवेदन लिए गये ।इस अवसर पर विधायक खटाणा ने कहा की आज की शिक्षा मे अग्रेंजी माध्यम की भी महती आवश्यकता है। उच्च शिक्षा मे ग्रामीण परिवेश के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है जिसका प्रभाव उनके कैरियर पर भी पडता है। कुटी मे अग्रेंजी माध्यम का सत्र शुरू होने के साथ ही अब किसान,मजदूर,निम्न आय वर्ग के परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम मे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे । यह मेरे जीवन की श्रेष्ठ उपलब्धियों मे से एक होगा जब किसी मजदूर भाई का बेटा इस विधालय से अग्रेंजी माध्यम मे शिक्षा प्राप्त कर सिविल सेवा, डाक्टर, इंजीनियर जैसे श्रेष्ठ पदों पर आसीन होगा ।इस दौरान कार्यक्रम का मंच संचालन कैलाश बैरवा ने किया ।इस अवसर पर विधायक महोदय को ज्ञापित करते हुए कुटी के युवा विकास समिति द्वारा उन्हे संविधान निर्माता महापुरुष डा भीमराव अम्बेडकर का चित्र भेट किया गया ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अशोक काठ ब्लाक अध्यक्ष तेजसिह सेहरा ब्लाक, अध्यक्ष जयसिंह बैरवा, सीबीईओ चौथमल मीणा प्रधानाचार्य पी.डीगुर्जर, किशन सिह माल, हरिमोहन माल, रामकिशन बैरवा , पूर्व संरपंच बालकिशन बैरवा पार्षद रामकरन बैरवा,कैलाश बंशीवाल, पी डी बैरवा,नरेश बैरवा, अशोक बैरवा सहित अन्य लोग मोजुद रहे ।