“आर्थिक तंगी के चलते चाचा भतीजे ने दी जान”
Jun 27, 2020
शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
फतेहपुर / अब कोरोना बन चूका हैं लोगो के लिए अब्शगुन जिसके चलते दुनिया भर के व्यक्तियों के जीवन में एक ग्रहण लग गया हैं ! और यहाँ ग्रहण हटने का नाम नहीं ले रहा हैं !बल्कि इससे तो लोग और अपनी ज़िन्दगी खत्म करने को मजबूर हो गए हैं ! कोरोना ग्रहण अब हर व्यक्ति जीवन में लग गया हैं ! जिससे जीवन की हर प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ रहा हैं ! ऐसा एक प्रभाव उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अल्लीपुर में दो शख्स की ज़िन्दगी पर पड़ा ! जो की चाचा ,भतीजा का रिश्ता था ! पुलिस की जानकारी से पता चला की लॉकडाउन में 15 मई को दोनों मुम्बई से वापस लौटे थे ! और दोनों आज सुबह पैसे को लेकर किसी से बात कर रहे थे ! जिनकी मृत्यु हुई उनकी उम्र एक की 18 तो दूसरे की 19 वर्ष की थी ! मुम्बई में शटरिंग का काम करते थे ! लॉकडाउन में काम छीन गया तो दोनों मुम्बई से वापस लौट आए ! दोनों चाचा ,भतीजा बचपन से दोस्त थे ! जानकारी से पता चला की दोनों सुबह पैसे की लेनदेन की बात कर रहे थे और फिर घर से चले गए ! मंहवा के चक्की नाका ओवरब्रिज के नीचे दोपहर करीब डेढ़ बजे मालगाड़ी से काट गए ! स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सुचना दी और काफी लोगो की भीड़ उमड़ गई ! सूचना से आस पास के जगह पर मचा हड़कंप ! पुलिस की सूचना पर घर वाले भी फ़ौरन मौजूद हो गए ! धीरेन्द्र के पिता महेंद्र ने बताया की मुम्बई से लौट कर आने के बाद घर में आर्थिक हालत भी ख़राब होने लगे !जिसके चलते दोनों लोग काम की तलाश में करने लगे ! स्टेशन मास्टर ने बताया की मालगाड़ी आने पर दोनों ही इंजन के सामने आ गए ! और फिर इसे आत्महत्या की खबर बता दिया ! दोनों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी ! काम न मिलने की वजह से दोनों बहुत परेशान रहते थे ! कोरोना ने फिर से एक बार एक परिवार को भूखा मरने के लिए छोड़ दिया!