मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई वसूला जुर्माना

संवाददाता अवधेश अवस्थी

रीडर टाइम्स न्यूज़

महवा/ उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले 34 दुकानदार व 7 ग्राहक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 18400 रुपए का जुर्माना वसूला।महवा तहसीलदार मानसिंह आमेरा ने बताया कि उपखंड अधिकारी रवि विजय के निर्देशानुसार शनिवार को नगर पालिका व पुलिस जाब्ते के साथ महुआ कस्बे के तहसील रोड मुख्य बाजार का दौरा कर मास्क का उपयोग नहीं करने वाले ओर सोशियल डेस्टिनेशन की पालना नही करते पाए जाने पर 34 दुकानदारों ओर 7 ग्राहकों से जुर्माने के रूप में 18400 रुपए नगर पालिका द्वारा रसीद काटकर वसूले गए ।इस अवसर पर नायब तहसीलदार अभिषेक यादव ने लोगों को सरकार की एडवाइजरी से अवगत कराते हुए कोराना जैसी महामारी से बचाव हेतु जरूरी होने पर ही बाहर निकलने व मुंह पर मास्क लगा रहे थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोते रहने व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए कम से कम 2 मीटर उचित दूरी बना कर रहे ।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून तक कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिसमें यह सब बातें बताई जा रही है जो हमारे और आप सब के हित में है ।

इस अवसर पर तहसीलदार मानसिंह आमेरा ,नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, थाना अधिकारी करण सिंह राठौर, पुलिस इस्पेक्टर रजत खींची, हेड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल रविंद्र शर्मा, राजेश्वर सिंह ,उदय सिंह, धर्मराज चौधरी ,राकेश बने सिंह सहित नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहे।