Home अद्धयात्म “सावन का प्रथम सोमवार , हर हर महादेव के लगे जयकारे “
“सावन का प्रथम सोमवार , हर हर महादेव के लगे जयकारे “
Jul 06, 2020
शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आज से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया हैं। हिन्दू धर्म में शिव जी के भक्तो को आज के दिन का बेसब्री से इंतजार रहता हैं। क्योकि भगवान शिव को सावन का महीना पसंद हैं। इसलिए हिन्दू धर्म के सभी लोग सावन के महीना का इंतजार करते हैं। ताकि शिव जी को पूजा कर के प्रसन्न कर सके। हर इस महीने में भोले भंडारी अपने भक्तो कि सभी मुरादों को पूरा करते हैं। सावन सोमवार के दिन भगवान् शिव और माता पार्वती कि पूजा कि जाती हैं। और यहाँ व्रत तीन तरह के होते हैं। सोमवार ,सोलह सोमवार ,सौम्य प्रदोष , और सावन सोमवार के व्रत कि विधि एक सामान ही होती हैं। और जो लोग पहली बार इस व्रत का कि शुरुआत करते हैं वो लोग सावन सोमवार से ही शुरू करते हैं। और शुभ भी माना जाता हैं। इस महीने वाले सावन सोमवार में कुछ लोग व्रत इसलिए भी रखते हैं। यहाँ व्रत रखने से पारिवारिक केल्श दूर भी हो जाते हैं। और व्यक्तियों के जीवन में बहुत सी परेशनियो को ख़त्म करने का भी यही महीना होता हैं। क्योकि भगवान् शिव कि कृपा रहती हैं। बहुत से लोग अपने विवाहित जीवन को कुशल बनाने के लिए भी शिव जी कि आराधना करते हैं। अगर आयु या स्वस्थ में भी कोई दिक्कत रहती हैं तो सावन के सोमवार का व्रत काफी महत्त्वपूर्ण परिणाम देता हैं। वेदो और शास्त्रों में ये भी माना जाता हैं। कि 16 सोमवार के व्रत का संकल्प अगर सावन में लेना अति उत्तम माना जाता हैं। और सावन के महीने में शिव लिंग कि पूजा का काफी महत्त्व होता हैं। आज के दिन जल तथा बेल पत्र शिवलिंग पर अर्पित किये जाते हैं। और वर्षो पुरानी परम्पराओ के अनुसार भगवान् शिव का दूध से अभिषेक किया जाता हैं।
कोरोना संकट के दौर से गुजर रहे लोग काफी श्रद्धा से भगवान् शिव कि पूजा के लिए सुबह से मंदिरो में शिव जी के दर्शन के लिए कतार लगाए खड़े रहे हैं। लोगो ने पुरे नियम से कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखा। आज के दिन हर हर महादेव के नाम के लगे जयकारे। इस बार पड़ेगे।
सावन के पांच सोमवार उपवास
• 6 जुलाई को, पहला सोमवार व्रत
• 13 जुलाई को ,दूसरा सोमवार व्रत
• 20 जुलाई को ,तीसरा सोमवार व्रत
• 27 जुलाई को ,चौथा सोमवार व्रत
• 03 अगस्त को ,पांचवा व् आखरी सोमवार व्रत