दो इंस्पेक्टर को पुलिस कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर

 

 संवाददाता अनुज श्रीवास्तव

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ / विकास नगर SHO धीरज शुक्ला और शुशांत गोल्फ सिटी के SHO अजय सिंह लाइन हाजिर 5 इंस्पेक्टरो के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव। और एक इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन से मिली लखनऊ के थाने की ज़िम्मेदारी। पुलिस लाइन से सचिन सिंह को मिला शुशांत गोल्फ सिटी का चार्ज। तो वही दूसरी और SHO विभूतिखण्ड के रहे श्याम बाबू शुक्ला को मिला वजीरगंज थाने का चार्ज। और DCP सेंट्रल के कार्यालय से संजय शुक्ला को मिला विभूतिखण्ड थाने का चार्ज।और फिर अमीनाबाद थाना प्रभारी रहे अनिल कुमार दुबे को बनाया गय। जानकीपुरम प्रभारी क्राइम ब्रांच में रहे। धर्मेंद्र यादव को बनाया गया अमीनाबाद थाना प्रभारी।और लखनऊ के आलमबाग में एडिशनल SHO रहे ऋषिदेव को बनाया गया विकासनगर थाना प्रभारी।