ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सैशन न्यायाधीश दौसा अनंत भंडारी की प्रेरणा से वन विभाग दौसा के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा द्वारा जिला न्यायालय परिसर दौसा में 15 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करते हुये किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ अनन्त भंडारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सैशन न्यायाधीश दौसा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनन्त भंडारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश दौसा ने बताया गया कि वर्तमान में पर्यावरण का संतुलन बिगडता जा रहा है। इसके लिए आमजन जिम्मेदार है क्योंकि हम वृक्षों को काटते जा रहे है और उनके स्थान पर नये वृक्ष बहुत कम संख्या में लगा रहे है।
इस अवसर पर रेखा वधवा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा द्वारा बताया गया कि हर व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिये तथा उन वृक्षों का पालन पोषण भी करना चाहिये तभी जाकर हम हमारी धरा को हरा भरा करने में सफल हो सकते है। उनके द्वारा बताया गया है कि अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर दौसा में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया है जिसके तहत करीब 300 छायादार एवं फलदार पेड-पौधों को जिला न्यायालय परिसर एवं उसके आस-पास लगाया जाएगा।
इस अवसर पर आरती भारद्वाज, विशिष्ट न्यायाधीश, पोक्सो न्यायालय दौसा, नूसरत बानो, विशिष्ट न्यायाधीश, अनुसूचित जाति/जनजाति न्यायालय दौसा, गीता चौधरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दौसा, डॉ. नीलम कुमारी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट दौसा तथा अवधेश शर्मा, अध्यक्ष, जिला बार संघ, दौसा एवं आशीष हरितवाल, सचिव, जिला बार संघ, दौसा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।