विधान सभा सीटों की बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने को लेकर हुई बैठक
Jul 20, 2020
संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हरदोई समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने हरदोई की 8 विधानसभा सीटों की बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात व विचार विमर्श कर बूथ कमेटियां व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के पूर्व सांसद ,पूर्व प्रत्याशी, संगठन के विधानसभा अध्यक्षों व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सौंप दी है
सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि हरदोई 156 सदर विधानसभा की शहर की बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल व सपा एम एल सी डॉ राजपाल कश्यप,वरिष्ठ नेता अनिल सिंह वीरु,जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह , वरिष्ठ नेता अनिल सिंह वीरु ,सपा नेता रियाशत खां , अतुल उपाध्याय, अलंकार सिंह, परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू, गीता सिंह को दी गई है
हरियावां ब्लॉक में बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष अमित सिंह मीतू सपा नेता सूरज वर्मा ,सपा नेता सईद अहमद को दी गई है | सुरसा ब्लाक की बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी सपा नेता हरिनाम यादव, नीरज अवस्थी ,शारदा यादव एडवोकेट, सन्तोष शर्मा को दी गई है | बावन ब्लॉक में बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अहिबरन यादव, प्रदीप राजवंशी मुशीर अहमद को दी गई है | साण्ड़ी विधानसभा में बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी पूर्व सांसद ऊषा वर्मा जी, अयूब खान, को दी गई है सवायजपुर विधानसभा में बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी पूर्व प्रत्याशी पदमराग सिंह यादव , जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव वीरे, जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू रिजवान खां, विजय सिंह कुशवाहा को जिम्मेदारी दी गई है
शहाबाद में बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी पूर्व प्रत्याशी सरताज खां, मुजीब खां, चांद मियाँ,अलोक श्रीवास्तव को दी गई है
गोपमाऊ में बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नेम सिंह यादव, राजकमल बाजपेयी को दी गई है |
बिलग्राम मल्लावांविधानसभा की बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नसीम नेता, सपा नेता कप्तान सिंह यादव, बुद्धि प्रकाश पटेल, विमल पटेल, बदरुद्दीन अंसारी, खालिद खां ,को दी गई है | बालमाऊ विधानसभा में बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष डी डी वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अजीम हैदर को दी गई है |सण्ड़ीला में बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आर पी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली, सपा एम एल सी मिस्बाहुद्दीन, पूर्व एम एल सी अवध कुमार सिंह बागी, आकिल अंसारी, हसन मक्की को दी गई है
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर जनपद की सभी विधानसभावार बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी दे दी गई है 8 विधानसभा के वरिष्ठ नेतागण अपनी अपनी विधानसभा के सेक्टर प्रभारी गणों की सूची बनाकर 31 जुलाई 2020 तक जिला कार्यालय पर जमा कर दे व बूथ प्रभारी की सूची 31अगस्त 2020 व बूथ कमेटी 30 सितंबर तक पार्टी कार्यालय हरदोई में जमा कर दे