लखनऊ में नहीं थम रहा चोरो का आतंक

रिपोर्ट : सागर मिश्रा क्राइम ब्यूरो , रीडर टाइम्स 

thief

लखनऊ : ताजा मामला थाना गुडम्बा चौकी महमद पुर खत्री का है . कंचना बिहारी मार्ग पर वीरेंद्र कुमार सिंह की महाकाल कमनीकेसन नाम की मोबाईल की दुकान थी . जिसका शटर तोड़ कर लाखो की चोरी हो गई .

 वीरेंद्र कुमार सिंह ने 100 नंबर डायल किया ,मौके पर पहुंची डायल 100 ने घटना स्थल का मुआयना किया . लगभग 25 एंड्रॉइड मोबाईल ,1 लैपटॉप सोनी कंपनी का , 25000 रुपये नगदी उड़ा ले गए . आये दिन हो रही चोरी कि घटनाएं आम बात हो गई है . पुलिस चोरो पर अंकुश लगाने में नाकाम हो गई है. पुलिस गस्त करती रही और उधर चोर अपना काम करते रहे .अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस चोरो पकड़ पाती है या फिर मुकदमा दर्ज कर विवेचना ठन्डे बस्ते में पड़ जाती है .