ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : 13 अगस्त जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व सतर्कता समिति में दर्ज बकाया प्रकरणों का निस्तारण करते हुये पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के लिये अधिकारी आगे आ कर कार्य करे। गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार, सीएमओ, जनसुनवाई, लोकायुक्त व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुये शीघ्रता से निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान विद्युत कनेक्शन समय पर करने, अतिक्रमण हटाने, पत्थरगढी करवाने, रसद , राजस्व, चिकित्सा, समाज कल्याण, पंचायत राज विभाग,श्रम कल्याण सहित अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुये।
प्राप्त प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करवाने के लिये जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने जन सुनवाई करते हुये मौके पर संबंधित ब्लांक के अधिकारियों को प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान जनसुनवाई में प्राप्त 20 प्रकरणों में से जिला कलेक्टर ने 6 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर पीडितों को राहत प्रदान की वही 14 प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएमओ , मुख्य सचिव व अन्य मामलों में एक माह से अधिक समय से बकाया प्रकरणों की तत्परता से जांच कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करे।
इन प्रकरणों के निस्तारण में कोताही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को स्वंय देखे, किसी भी कनिष्ठ सहायक व आई ए के भरोसे नही छोडे तथा जवाब आंन लाईन करने से पहले अधिकारी से प्रमाणित करावे। सम्पर्क पोर्टल पर गलत जवाब भेजने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।
जन सुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत,उप जिला कलेक्टर पुष्कर मिततल, सहायक कलेक्टर मनीषा बालोत, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 अधीक्षण अभियन्ता आर के मीना, जलदाय से रामनिवास मीना, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता खेमराज मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पूरण मल वर्मा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डा0 निरंजन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह गुर्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक ओम प्रकाश वशिष्ट, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक युगल किशोर मीना, आयुर्वेद के उप निदेशक डा0 सुधीर कुमार चतुर्वेदी, रोजगार अधिकारी जगदीश प्रसाद निर्वाण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।