संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : उपखंड मुख्यालय बाईपास स्थित खंडेलवाल भवन में खंडेलवाल समाज अध्यक्ष कैलाश लोहिया के नेतृत्व में खंडेलवाल समाज के संरक्षको महिला मंडल एंव युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी खंडेलवाल समाज महुआ के बंधुओ द्वारा खंडेलवाल भवन में (101) पौधे रोपण किये गए । साथ ही एक एक पौधे की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों एवं समाज के बंधुओं को सौंपी गयी ।
इस मौके पर उपाध्यक्ष देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया पौधा लगाना ही हमारा उद्देश्य नहीं है जब तक यह बड़े नहीं होते आत्मनिर्भर होने तक हमारी सबकी इन पौधों की देखभाल करना जिम्मेदारी है इस मौके पर संरक्षक विष्णु सांवरिया, दिनेश खंडेलवाल, हरिशंकर बीमवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र खंडेलवाल, डॉक्टर माधव खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष आकाश खंडेलवाल, खंडेलवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष गोविंद सौखिया , मंत्री संतोष रावत, दिनेश सामरिया, कार्यकारी निरंजन तांबी , सीताराम बढ़ाया मनमोहन तांबी ,हनुमान बीमवाल, रामबाबू आकड, सुनील खुटेटा, संजय टोडवाल, दीपक बीमवाल, बालकिशन नितिन वकील सहित महिला अध्यक्ष उषा कुलवाल, कोषाध्यक्ष विमला सामरिया, साधनादेवी , विमला बडाया, सरोजदेवी , कमलेश पाबूवाल , सुमन खंडेलवाल , आभा सामरिया, सुमन टोडवाल सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।