ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करवाने के लिये सयभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करे।सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से वार्ता करते हुये महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यह बात कही। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब, किसान,मजदूर व अल्प आय वाले व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा उनका सामाजिक स्तर उपर उठाने के लिये कई योजनाओं का संचालन किया गया है। सभी विभागीय अधिकारी येसे पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हे सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने का कार्य करे।
इसमें विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना, पालनहार योजना, सहकारी ऋण योजना, औद्योगिक ऋण योजना, एकल योजना, कृषि कनेक्शन अनुदान, एससी परिवारों को सहायता, एसटी परिवारों को सहायता, महानरेगा योजना में मानव दिवसों का सृजन,डेयरी योजना , एसटी/एससी पोप योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित श्रमिक योजना, सिलिकोसिस सहायता योजना, विवाह सहायता योजना सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र परिवारों एव पात्र व्यक्तियों का योजनाओं की जानकारी दे कर आवेदन तैयार करावे तथा समय पर लाभ दिलवाने का कार्य करे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बैठक के दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था, कोरोना महामारी पर नियंत्रण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये की जा रही व्यवस्था,पेयजल व विद्युत आपूर्ति,पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई,शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, 20 अगस्त से प्रारम्भ होने वाली इंदिरा रसोई योजना, कृषि कनेक्शन, 33/11 केवी जीएसएस निर्माण,रसद सामग्री उठाव एवं वितरण सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुये योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करवाने की बात कही। उन्होने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा सरकार की मंशा व आमजन की भावना के अनुसार कार्य करने की बात कही।
उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ साथ जिले के विकास को ओर गति प्रदान करने के लिये सभी अधिकारी आपसी ताल मेल के साथ मन से कार्य करे। सरकारी योजनाओं व जिले के विकास को गति देने में धन की कमी को आडे नही आने दिया जायेगा। इस दौरान जिला कलेक्टर पीयुष समारिया, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना,उप जिला कलक्टर पुष्कर मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी एम मीना,जयपुर पिद्युत वितरण निगम लि0 के अधीक्षण अभियन्ता आर के मीना, जलदाय विभाग से राम निवास मीना, अधिशाषी अभियन्ता बी एल मीना, राम लखन मीना, पी के जोशी,विनोद कुमार, केदार मीना,उप निदेशक कृषि राधेश्याम मीना, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ओ पी वशिष्ट, उप निदेशक आयुर्वेद सुधीर कुमार चतुर्वेदी,आयुक्त सुरेन्द्र मीना, संयुक्त निदेशक पशुपालन डा0 निरंजन लाल शर्मा,कोषाधिकारी रामचरन मीना,एसीपी अनित तिवाडी, एडीपीआर रामजी लाल मीना, सहायक उपवन संरक्षक पीयुष शर्मा, एडीईओ मनीषा जैमन व गंगा लहरी शर्मा, जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।