शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कोरोना संकट के चलते व संकट की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि लेन के निर्देश दिए हैं की जिस रफ्तार से कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं ठीक उसी प्रकार से कोरोना जांच की भी वृद्धि हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश में प्रतिदिन 75 से 80 हजार रैपिट एंटीजन टेस्ट और 40 से 45 हजार R .T .P .C R विधि से टेस्ट किये जाये । और कोरोना वायरस से संबंधित पोर्टल को अपडेट रखा जाए। जो की मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की बात हुई।
“सीएम योगी आदित्यनाथ ने वायरस के लिहाज से राज्य विधान मंडल के आगामी सत्र के दौरान विशेष सावधानी रखने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ये भी कहा की ,कोरोना संक्रमण के चलते सभी धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन सभी लोग अपने घरो से ही करे। सार्वजानिक स्थानों पर धार्मिक कार्य का आयोजन न किया जाए।”
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की , बरेली ,प्रयागराज ,गोरखपुर ,बस्ती , पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। लखनऊ और कानपूर में कोरोना पर काबू करने के लिए और चिकित्सा व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठए जाए।
• दूध खरीदने की व्यवस्था को किया जाए अधिक मजबूत
ग्राम पंचयतो में ग्राम सचिवालय की स्थापना के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। और ये भी कहा की ,ग्राम सचिवालय के पास ही सामुदायिक शौचालय का की भी व्यवस्था की जाए। प्रत्येक ग्राम पंचयात में आगनबाड़ी की व्यवस्था का निर्माण कराया जाए। साथ ही ग्रामीण इलाको में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के निर्माण में कार्यो में तेजी लाई जाए। सीएम योगी ने प्रदेश में निर्माणाधीन दूध डेरियो प्रगति की जानकारी ली । दूध उत्पादकों से दूध खरीदने की व्यवस्था को भी मजबूत बनाया जाए। कोविड -19 के प्रोटोकॉल का नियमपूर्वक पालन करते हुए। औधोगिक गतिविधियों का संचलन पूरी क्षमता से किया जाए।