ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 15 से 23 अगसत 2020 तक जिले में चलाये जा रहे सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन विभाग के सहयोग से गुरूवार को राजकीय भीमराव अम्बेडकर छात्रावास दौसा, राजकीय सम्प्रेषण गृह दौसा एवं राजकीय जिला चिकित्सालय दौसा में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर तीनों स्थानों पर प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेखा वधवा ने पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया। अम्बेडकर छात्रावास में रेखा वधवा के साथ बबलूराम मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी, दौसा एवं राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, दौसा के अधीक्षक राधेश्याम रैगर द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त तालुका विधिक सेवा समिति महवा, लालसोट, बांदीकुई एवं सिकराय द्वारा तालुकाओं में भी वृक्षारोपण किया गया तथा वितरण केन्द्रों पर निःशुल्क पौधा वितरण भी कराया जा रहा है।
प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, दौसा का मासिक निरीक्षण भी किया । निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में निरूद्ध विधि से संघर्षरत बालाकों के भोजन व आहार, चिकित्सा व्यवस्था, स्वच्छता, साफ-सफाई, कपडे, बिस्तर, लाईब्रेरी आदि माकूल व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विधि से संघर्षरत बालकों को कोविड-19 महामारी एवं उससे बचाव के संबंध में जानकारी प्रदान की । उन्होने बालकों को कानूनी अधिकारों तथा मुफ्त विधिक सहायता के बारे में भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की सचिव द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय दौसा में बने सखी वन स्टॉप सेण्टर का भी मासिक निरीक्षण किया गया।