यदि कोई दुर्घटना हो जाती तो कौन होता जिम्मेदार
रिपोर्ट :-संवाददाता(शरद द्विवेदी)
हरदोई :- यह जान कर आपको बहुत ही आश्चर्य होगा कि हरदोई के कई जिलाधिकारियों शुभ्रा सक्सेना,पुलकित खरे व वर्तमान जिलाधिकारी अविनाश कुमार के काफिले में जो स्कार्ट गाड़ी UP83AE2759 दौड़ रही है वह बगैर बीमा और प्रदूषण के दौड़ रही है और तो और स्कार्ट गाड़ी के चालक के पास लाइसेंस भी नही है और गाड़ी मालिक की मृत्यु हुए लगभग एक साल से ऊपर हो गया है लेकिन गाड़ी आज भी मृतक के नाम दर्ज है यह बड़ा आरोप दृगपाल सिंह ने लगाया है व उक्त प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से की है दृग पाल सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि स्कार्ट गाड़ी चालक उत्तम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम सगैचामऊ थाना सांडी अपने गांव में गाड़ी लेकर जाता है वहा पर दबंगई दिखाता है और धमकी देता है कि जिलाधिकारी के साथ रहता है उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है और उत्तम सिंह हूटर व साइरन का गलत उपयोग करता है।