ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि जिले में संचालित आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों एवं महिलाओं को बेहत्तर जीवन की मूलभूत सुविधाये उपलब्ध करवाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग से जुडे अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे तथा पात्र बच्चों एवं महिलाओं को समय पर लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करे।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि जिले मे चयनित 72 आंगनवाडी केन्द्रों पोषण वाटिका एवं न्रूूट्री गार्डन विकसित करने के लिये सभी सीडीपीओमय विभागीय गाईड लाईन के अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों पर 5-5 फलदार पौधे लगवाने व सब्जी के पौधे लगवाने की व्यवस्था करे। सभी सीडीपीओ अपने – अपने क्षेत्र में चयनित आंगनवाडी केन्द्रों पर चार दीवारी के भीतर जो जो अतिरिक्त भूमि है उस पर पोषण वाटिका एवं न्यूट्री गार्डन विकसित कर सकते है।सभी अधिकारी पोषण वाटिका एवं न्यूट्री गार्डन की सुरक्षा के लिये संबंधित आंगनवाडी केन्द्र कीकार्यकर्ता, सहायिका व सहयोगिनी को पाबन्द करे ताकि समय समय पर पूरी देखभाल करे ताकि न्यूट्री गार्डन को विकसित किया जा सके। पोषाहार की समीक्षा करते हुये जिला कलेक्टर ने पूरक पोषाहार,शाला पूर्व शिक्षा, पोषण तथा स्वास्थ्य शिक्षा,टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, संदभ्ज्र्ञ सेवाये,राशन डीलरों के माध्यम से आंगनवाडी केन्द्रों पर चना दाल की आपूर्ति एवं वितरण, गेंहूं व चावल का उठाव एवं वितरण, आंगनवाडी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा की स्थिति, राष्ट्रीय पोषण मिशन ,सामुदायिक संगठन,प्रशिक्षण व गवेंनेंस डेस्कबोर्ड गतिविधियों की समीक्षा करते हुये समय पर कार्य पूर्ण करवाने व पात्र बच्चों एवं महिलाओं को लाभान्वित करवाने का कार्य करे।
बैठक में पीएमएमवीवाई योजनान्तर्गत पेण्डिग करेक्सन क्यू मे चल रहे आवेदन पत्रे मे संबंधित से आव8यक दस्तावेजो की पूर्ति करने हेतु दुरभा6ा पर करवाते हुए अवगत करावे एवं नन्दघर योजना के तहत वेदान्ता ग्रूप द्वारा गोद लिए आंगनबाडी केन्द्रो के अलावा जिन आंगनबाडी केन्द्रो पर अधिक नामांकन हो उन केन्द्रो को भी 7ाामिल करे। नन्द घर योजना के तहत संचालित आंगनवाडी केन्द्रो के संचालन में सामुदायिक सहभागिता बढाने के लिये वेदान्ता ग्रुप द्वारा एमओयू के तहत 99 केन्द्रो को गोद ले कर व्यवस्थित संचालन करने,केन्द्रों की स्थिति में सुधार लाने,रंग रोगन करवाने,एलईडी लगवाने,सोलर लाईट लगवाने,पंखें एवं अन्य उपयोगी सामान देने के साथ साथ केन्द्रों की प्रभावी मानिटरिंग करने पर संतोष व्यक्त करते हुये जिला कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया तथा और आंगनवाडी केन्द्र गोद लेने की बात कही। इसी प्रकार आओ सुनिश्चित करे कार्यक्रम के तहत जिले में टाटा ट्रस्ट द्वारा 40 आंगनवाडी केन्द्रों को गोद लेकर संचालन करने तथा आंगनवाडी केन्द्र पर आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने व व्यवस्थित संचालन पर संतोष व्यक्त किया। जिला कलेक्टर ने नैफेड के द्वारा जारी चना दाल रा8ान डीलरो के माध्यम से उपलब्ध कराकर आंगनबाडी कार्यकर्ताओ द्वारा सभी लाभार्थियों को वितरण किये जाने मे किसी भी तरत की आ रही समस्या के लिए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियो से जानकारी ली तथा किराये चर चल रहे आंगनबाडी केन्द्रो को अधिक से अधिक राजकीय विधालयो मे संचालित करवाने, मानदेय कर्मियो के जिले मे चल रहे रिक्त पदो पर विभाग के नियमानुसार अविलम्ब चयन करवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत ने पोषण वाटिका/न्यूट्री गार्डन,नन्द घर योजना, आओ सुनिश्चित करे कार्यक्रम एवं आंगनवाडी केंन्द्रों पर बच्चों के नामांकन करवाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि न्यूट्री गार्डन मे विभाग के बजट के अलावा अन्य कार्यो मे मनरेगा योजना से कार्य किया जावेगा साथ ही किराये के भवनो मे चल रहे आंगनबाडी केन्द्रो को विधालयो मे संचालित करने हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारियो के साथ सीडीपीओ बैठक आयोजित कर निर्णय ले। बैठक में उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ओम प्रकाश वशिष्ठ ने जिले में संचालित समेकित बाल विकास सेवाओं, आंगनवाडी केन्द्रों आदि के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान बैठक में सीएमएचओ डा0 पी एम वर्मा, पीएमओ डा0 सी एल मीना,मुख्य आयोजना अधिकारी पुखराज मीना, उप निदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम मीना, सहायक निदेशक उद्यान बी एन मीना,सीडीपीओ दौसा दिनेश मीना, सीडीपीओ सिकराय संदीप शारदा,सीडीपीओ महवा मुरारी लाल मीना, अति0 जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, जिला समन्वयक दीनदयाल शर्मा, पीएमएमवीवाई से डीपीसी देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।