ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : जिले में मिड डे मील की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के दौरान सरकारी विद्यानयों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभवकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाने के लिये शिक्षा विभाग से जुडे सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करतें हुये उन्हे लाभान्वित करावे। उन्होने खाद्यान्न का उपयोग, आवंटित खाद्यान्न के उठाए एवं अब तक वितरित किए गए खाद्यान्न की स्थिति के बारे में चर्चा की । चर्चा में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि 1535 सरकारी विद्यालयों के अंतर्गत 1029 क्विंटल गेहूं तथा 308 क्विंटल चावल मार्च 20 में जिले के विद्यालयों में उपलब्ध था जिसमें से कोरोना काल में गरीब परिवारों व प्रवासियों को सिकराय ब्लाक में 109 क्विंटल गेहूं व 34 क्विंटल चावल, दौसा ब्लाक में 78 क्विंटल गेहूं व 33 क्विंटल चावल, बांदीकुई ब्लाक में 669 क्विंटल गेहूं व 172 क्विंटल चावल, महुआ ब्लाक में क्षेत्र क्विंटल गेहूं व 27 क्विंटल चावल, लवाण ब्लाक में 97 क्विंटल गेहूं व 42 क्विंटल चावल वितरित कर दिया गया है। मीणा ने बताया कि 1535 विद्यालयों में पोषाहार कार्यक्रम प्रारंभ से संचालित है। वर्तमान में छात्रों का अवकाश होने के कारण पोषाहार बंद है वही रसोईघर निर्माण हेतु जिले में 118 विद्यालयों में रसोई घर निर्माण के लिए 70 .80 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई थी जिसमें से दौसा ब्लाक में एक, लबाण में 10 व बांदीकुई में 16 विद्यालयों में रसोईघर का कार्य पूर्ण हो चुका है। 91 रसोई घरों का निर्माण हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा के पास प्रस्तावित है। सभी विद्यालयों में मिड डे मील योजना हेतु गैस कनेक्शन उपलब्ध है । वर्तमान में जिले में स्थित विद्यालयों में 2341.86 क्वि0 गेहूं व 833.45 क्वि0 चावल उपलब्ध है ।
कुल खाद्यान्न 3175.31क्वि0 है, जिसे राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को वितरित किया जावेगा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत, अतिरिक्तजिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, विकास अधिकारी दौसा नाहरसिंह मीणा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी लवाण बृजेश शर्मा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी दौसा राजाराम मीणा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी लालसोट गोविंदनारायण माली, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीणा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सिकराय मोहन लाल बैरवा ,समिति के सदस्य अभय सक्सैना सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।