यूपी सरकार के मंत्री और दो सांसद हुए कोरोना संक्रमित
Aug 27, 2020Comments Off on यूपी सरकार के मंत्री और दो सांसद हुए कोरोना संक्रमित
1- मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी सांसद कौशल किशोर और सांसद उपेंद्र सिंह रावत संक्रमण की चपेट में
लखनऊ : सूबे में कोरोना मीटर लगातार ऊपर की तरफ ही भाग रहा है | सरकार के लाख प्रयत्नों के बाद भी संक्रमण के फैलने की गति कम होती नहीं दिख रही है | आज सरकार के एक मंत्री और दो सांसद कोरोना की चपेट में आ गए हैं | राजधानी लखनऊ की हालत बेहद गंभीर होती जा रही है |प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि उन्होंने कुछ शुरुआती लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है और चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है | लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर स्वयं को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए अपोलो अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है | उन्होंने भी पिछले चार-पांच दिनों में संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है उन्होंने बताया है कि पिछली 19 को उनका टेस्ट नेगेटिव आया था | उधर बाराबंकी के सांसद भूपेंद्र सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है |
Previous Postकिशोरों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पढ़े एक्सपर्ट की राय
Next Postजौनपुर जब डीएम ने मनरेगा मजदूर से कराया तालाब का उद्घाटन