ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा / भारतीय जनता युवा मोर्चा दौसा द्वारा बिजली के बिल में फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने एवम डीजल वैट कम ना करने के विरोध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सोमनाथ चौराहे दौसा पर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं कांग्रेस सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई । भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह डोई ने बताया कि प्रदेश में कोरोना काल की वजह से जनता आर्थिक तंगी से जूझ रही है वही दूसरी ओर राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा कोविड पर ध्यान न दे कर बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 800-1000 रुपये प्रतिबिल अतरिक्त भार बढा दिया है एवं महीना पूरा होने से पहले ही 20-22 दिन में बिजली के बिल पुनः दिए जा रहे हैं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चोरी के नाम पर ज़बरदस्ती वीसीआर भरी जा रही है यह सरकार के द्वारा जनता से अवैध लूट को प्रदर्शित करता है । डोई ने कहा कि महीने भर सरकार एक होटल से चली तो खर्चा आमजन पर थोप रही है व देश के सभी राज्यो की तुलना में डीजल, वैट राजस्थान में इस समय सबसे ज्यादा है ।
इस पर ध्यान न देकर दिनों दिन अतिरिक्त भार जनता पर डाला जा रहा है यदि इसे नियंत्रित एवं विद्युत दरो में कटौती न की गई तो भाजयुमो द्वारा आंदोलन किया जाएगा इस दौरान जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह डोई , महामंत्री नकुल दुबे, योगेश तिवाड़ी, निलेश गौतम, भवानी सिंह ,मनोज जैमन, मयंक त्रिवेदी, मयंक तिवारी, जतिन खटाना , अशोक मीना, जयप्रकाश सैनी, निहाल सिंह रामपुरा कलां आदि मौजूद रहे।