सिधौली से संवाददाता वैश रीडर टाइम्स
सीतापुर के ब्लॉक गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत अल्लीपुर में ब्यात गम्भीर बिजली समस्या को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एकता भारत संगठन के ब्लॉक मंत्री जवान सिंह अल्लीपुर प्रधान एवं ग्रामीणों की भारी संख्या के साथ विद्युत उपखण्ड सिधौली पहुंचे और पांच दिन से लगातार ब्याप्त बिजली समस्या से एसडीओ को अवगत कराया बताया कि 25 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है और कनेक्शन लगभग 65 हो चुकें है जिससे उसकी क्षमता कम होने के कारण बार बार खराब हो जाता है जिससे इस प्रचंड उमस भरी गर्मी से महिलाओं, बच्चों और अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा ग्रामीणों का कहना कि कम क्षमता का ट्रासफार्मर हटवाकर 63 केबी क्षमता का ट्रासफार्मर रखवाया जाय ग्रामीणों की बात सुनकर एसडीओ सिधौली ने समस्या का समाधान करतें हुए आज साम आठ बजे तक बिजली पहुंचाने को कहाँ है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, मीडिया प्रभारी सुभाष गिरि, निर्दोष तिवारी अमित सिंह, गोलू सिंह, राजेश कश्यप, दुलारे सिंह, भूंदल , भिखारी जौतम, अवधेश सिंह, नन्हाक्के , आशुतोष अवस्थी ,परमानंद, छोटू शुक्ला , ब्रजपाल कन्नौजिया, सोबरन सहित लगभग पचासों ग्रामीण उपस्थित रहें अब देखा यह है की ग्रामीणोंकी इस समस्या का समाधान होता है !