मन्दिर के पुजारी पुरोहित समाज मासिक मानदेय वेतन दिया जाए-सर्वतोभद्र पूजारी पुरोहित महासंघ-

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ !  उत्तर प्रदेश में निरंतर साधु संतों की हत्याएं एवम लॉकडॉउन में भुखमरी से पुजारियो को मासिक मानदेय वेतन दिलाने की मांग को लेकर सर्वतोभद्र पुजारी पुरोहित महासंघ ने प्रांतीय कार्यालय 215/189 रामेश्वरम हनुमान मन्दिर रकाबगंज लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया वार्ता को सम्बोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित पवन दास जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिन्दूवादी भाजपा सरकार है प्रदेश में हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है साधु संतों की हत्याये हो रही हैं कोरोना जैसी महामारी में जो पुजारी सन्त समाज मन्दिर में पूजा पाठ करते थे उनको सरकार ने सहायता नही दिया जिससे पुजारी समाज के परिवार का पेट पाला जा सके ऐसी सरकार पुजारी समाज चेतावनी दिया कि जल्द से जल्द सरकार पुजारी को मासिक मानदेय वेतन दिया जाए जारी बयान में राष्ट्रीय सन्त बाबा महादेव जी ने कहा हिन्दू समाज के प्रचारक ब्राम्हण समाज है आज साधु संतों की हत्या की जा रही है वर्तमान सरकार मौन मैं सरकार से निवेदन करता जल्द से जल्द पालघर में साधुओ की हत्या सीबीआई जांच का आदेश करे जारी बयान में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गौरव वर्मा जी ने कहा योगी सरकार को अब हिंदू समाज के लिए सोचना पड़ेगा अन्यथा जिस हिंदू समाज ने 2017 में सत्ता दी है वही हिंदू समाज ब्राह्मण समाज पुजारी समाज 2022 में सत्ता छीन लेगा और योगी सरकार मुसलमानों द्वारा थोड़े जा रहे मंदिरों के आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दे अन्यथा हिंदू समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जारी बयान में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार संसद में विधानसभा में अध्यादेश लाए जल्द से जल्द हिंदू आयोग एवं ब्राह्मणों का गठन किया जाए जिससे हिंदू समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचार को रोका जा सके और समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सके आज हम भाजपा सरकार के लिए चुनाव में गली-गली कैंपेन करते हैं और बाद में इसी सरकार में हम लोग हैं चौराहे चौराहे पर मारे जाते हैं और सरकार चुपचाप बैठकर तमाशबीन बनी रहती है कार्यक्रम में उपस्थित राम गोपाल दास,प्रमोद शुक्ला जी ,रामनिरंजन पांडे, विश्वनाथ द्विवेदी,राजन पाठक,अश्वनी त्रिपाठी जी,प्रदीप पांडेय जी,सौरभ चौधरी जी एवम सैकड़ों पुजारी मौजूद रहे।।