लखनऊ से
अमर की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश 74 वर्षीय पूर्व रिटायर्पूर्व डीजीपी निवासी इंदिरा नगर सेक्टर 19 परमात्मा प्रसाद सिन्हा जी ने बताते हुए कहा मैंने अपने टेकआउट राय तालाब स्थित मकान को बेचकर इंदिरा नगर सेक्टर 19 दो मंजिला मकान का निर्माण कराया उसके उपरांत उसी में अपने परिवार सहित रहने उनके 3 पुत्र हैं उनके एक पुत्र की पत्नी यानि कि उनकी बहू नूतन विवाह के कुछ उपरांत सही उनके प्रति मन में अच्छे भाव नहीं रखती है तथा उन को डराती धमकाते है अपशब्द कहती है उन्होंने यह बताते हुए कहा की अचानक उनसे मिलने आई उनकी भांजी कल्पना श्रीवास्त्व ने ऐसा माहौल देखकर मामा को वहां से ले जाकर डॉक्टर को दिखाने जाने को कहा और अपने घर ले जाने लगे तो उनकी बहू बहुत गुस्से में सामने आई उल्टा सीधा कहने लगी कहने लगी जब तक कि आप साइन नहीं कर देंगे घर के कागजों को तब तक के नहीं जाने देंगे और टांगे तोड़ देंगे और उसका लड़का और कुछ बोलता है तो 112 नंबर मिलाने की धमकी देती है उनकी हालत बहुत इंदिरा नगर स्थित मकान में खराब होने लगी थी यह बताते हुए कहा हमको बांध के रखती थी उनकी बहू के बीच में खराब हो गई इलाज कराने पहुंची उनकी भांजी को भी उनकी बहू ने अपशब्द कहे और उनकी भांजी को ले जाने नहीं दे रही थी मौके पर पुलिस को सूचना दी गई! मुक्ति फाउंडेशन सचिव रीता सिंह को कॉल किया उसी के उपरांत 112 और मुक्ति फाउंडेशन की टीम पहुंची है ! पुलिस वालों ने मौके पर पहुंचकर उनको उनकी भांजी के घर जाने ने दिया वह अपने घर जाना चाहते हैं वह यहां चाहते हैं उनके साथ दुर्व्यवहार घर में ना हो उनकी तबीयत बहुत खराब है ती है और उनकी बहू नूतन उनके साथ में बिल्कुल भी अच्छा व्यवहार नहीं करती है जिसके डर से वह बीच में बहुत से हम गए थे और गंभीर रूप से बीमार हो गए थे भारी मुसीबतों का सामना करते हुए उन्हें अपनी भांजी के घर में अपनी भांजी के घर में रहना पड़ रहा है!