दुबग्गा पावर हाउस पे किसान यूनियन का धरना

रिपोर्ट :- संवाददाता(विजय मिश्रा, विनीत सिंह)
लखनऊ :- विद्युत विभाग व एलडीए के द्वारा अवैध वसूली अवैध तरीके से एलॉटमेंट कराना बिल संशोधन के नाम पर एस्टीमेट के नाम पर विजिलेंस द्वारा अवैध तरीके से मुकदमा कराना और अवैध वसूली कराने सौभाग्य योजना के अंतर्गत गलत तरीके से ट्रांसफार्मर व मीटर लगवाने के संबंध में विद्युत विभाग के कारनामे

 

प्रॉपर्टी डीलर की मिलीभगत से उनकी प्लाटिंग सौभाग्य योजना के अंतर्गत ट्रांसफार्मर रखना युवा विजिलेंस द्वारा किसानों के ऊपर अवैध तरीके से f.i.r. करवाना पीलवा के नाम पर अवैध वसूली करा कर अवैध तरीके से कब्जा होने के बावजूद उनके मकान खाली कराना किसानों के साथ क्षेत्र फर्जी किसान यूनियन बनाकर एलडीए द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत करके किसान व उपभोक्ताओं का अवैध वसूली का शोषण करना उपभोक्ताओं द्वारा सौभाग्य योजना व ऑनलाइन योजना के अंतर्गत कनेक्शन लिए जाने के बावजूद विजिलेंस द्वारा f.i.r. करा कर उनके साथ अवैध वसूली कराना | किसानों के ऊपर हो रहा है अत्याचार किसान यूनियन के नेता अनूप कुमार पांडे (प्रदेश अध्यक्ष) ऋषि पाल |