हिंदू समाज पार्टी की प्रतिनिधि बलरामपुर एवं हाथरस न्याय दिलाने की घटना पर कूँच करेगी-गौरव वर्मा

रिपोर्ट :- अमर
लखनऊ :- आज हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट गौरव वर्मा की अध्यक्षता में इंदिरा नगर स्थित कैम्प कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन कमलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेअंकुश हो चुके है एवं हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर में महिलाओं का किए गए बलात्कार के आरोपियों को जल्द से जल्द सरकार फांसी दें जिसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाएं एवं परिवार को सरकारी समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए। जारी बयान में एडवोकेट गौरव वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में अपराध चरम सीमा पर है। जिस हिंदू समाज ने भाजपा सरकार को भारत के 27 राज्यों में से 21 राज्यों में सत्तासीन किया है वही हिंदू समाज 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता छीन लेगा। भारतीय जनता पार्टी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।

 

 

जारी बयान में संगठन मंत्री मोहित मिश्रा ने कहा कि हाथरस के जिला अधिकारी एवं बलरामपुर के प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार जल्द से जल्द निलंबित करें अन्यथा हिंदू समाज पार्टी पूरे राज्य में उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।।