कोरोना के खिलाफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन आंदोलन

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

पीएम मोदी ने जन आंदोलन में कहा की, आने वाले त्यौहार के साथ ठण्ड  का मौसम व अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगो के समुचित व्यवहार के बारे में ट्विटर पर जन आंदोलन की शुरुआत की। और मोदी जी ने सभी लोगो से अनुरोध करके यह कहा की जब तककोरोना वायरस का टिका नहीं बन जाता हैं। तब तक सभी देश वासियो को सावधानी करनी होगी। और सभी लोग कोरोना से बचे रहे। साबुन सा बार बार हाथ धोए सही से मास्क का प्रयोग करे और दो गज की दूरी बना कर रखे। और जब तक ” दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं ” प्रधान मंत्री ने कहा की हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग हासिल करेंगे।साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा थी की ,कोरोना से बचाव में मास्क ,दो गज की दूरी ,साबुन से २० सेकेंड तक हाथ धोए उन्होंने ये भी कहा की ऐसे ही सिद्धांतो का पालन करते हुए। सार्वजानिक स्थानों पर भी ऐसे ही कोरोना वायरस के बचाव की जागरूकता को और अधिक बढ़ाने के लिए अभियान की शुरुआत करनी हैं।