डेंगू का भी अब बढ़ता जा रहा प्रकोप
Oct 23, 2020
शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
बीमारियों की शुरुआत तो मार्च 2020 से ही शुरू को गई थी | और फिर अब ये बढ़ता ही गया हैं। देखा जाए तो डेंगू की बीमारी भी बहुत खतरनाक होती हैं। पर कोरोना वायरस को तो इतिहास में लिख दिया गया हैं। क्योकि कोरोना डेंगू से भी बढ़ कर हैं। लेकिन अब जब कोरोना की रफ़्तार धीरे हो रही हैं तो वही अब डेंगू अपनी रफ़्तार बढ़ा रहा हैं। लखनऊ के गोमती नगर ,इंद्रा नगर सहित और पांच इलाको में डेंगू की मार हैं। गोमती नगर की पॉश कालोनी ,इंद्रा नगर ,के अलावा अलीगंज , ठाकुरगंज ,फैजुल्लागंज में भी डेंगू का कहर बरस रहा हैं। और इन इलाको में कोरोना की रफ्तार पहले से कम हुई हैं। पर गुरुवार को डेंगू के दस मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक , अलीगंज , बालागंज में पांच – पांच मरीज मिले। और काफी अफसरों का ये कहना हैं की कोरोना के साथ डेंगू पर भी जल्दी काबू पाया जाता हैं। पर फिर भी अभी भी कोरोना के मरीज गोमती नगर के पांच इलाको से 10 से 20 बढ़ते ही जा रहे हैं। मरीज निजी से सेंटर से जांच करा के निजी अस्पताल में आ रहे हैं। और ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में डेंगू के 317 केस दर्ज हैं। और जहा डेंगू के मामले आ रहे हैं वह पर एंटीलार्वा का छिड़काव फॉगिंग के लिए नगर निगम को सूचना दी जा रही हैं। पर कही कही पर तो डेंगू मरीज मिलने की संख्या से इलाज के लिए सरकारी सिस्टम व्यवस्था नहीं हैं। बलरामपुर , सिविल हॉस्पिटल में डेंगू मरीज के लिए 20-20 बेड हैं। मिली जानकारी से ये भी पता चली की वह के डॉ का कहना हैं | की , मरीज बढ़ने पर बेड भी बढ़ा दिए जाएगे। हॉस्पिटलों में डेंगू की जांच कार्ड से हो रही हैं।