Home malihabad हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गौवंदन कार्यक्रम का आयोजन
हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गौवंदन कार्यक्रम का आयोजन
Nov 02, 2020
संवाददाता राकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
मलिहाबाद ,लखनऊ हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन एवं इनीशिएटिव एण्ड कल्चरल ट्रेनिंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गोपेश्वर गौशाला पर गौवन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को गौवन्दन कार्यक्रम हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन एवं इनीशिएटिव एण्ड कल्चरल ट्रेनिंग फाउंडेशन के अंतर्गत गौसेवा का संकल्प लेकर समाज के लोगो को प्रकृति से जोड़ने पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में गौसंरक्षण और संवर्धन पर काफी जोर दिया गया साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग न करने और जैविक कृषि को बढ़ाने पर गहन विचार किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख लोगो ने अपने अपने विचार रखे पूरब भाग प्रमुख इं अरुण सिंह राजावत कार्यक्रम संयोजक एवं डॉ उपेन्द्र कुमार कार्यक्रम सहसंयोजक द्वारा गोपेश्वर गौशाला,पक्का तालाब मलिहाबाद में आयोजित किया गया।यह एक ऐसा अभिनव पहल है जो कि बच्चों ,युवा बालक-बालिकाओं में संस्कार एवं नैतिक मूल्यों को स्थापित करने की प्रयास कर रहा है। मातृशक्ति एवं बच्चों द्वारा गौमाता जी की आरती एवं पुष्प वर्षा के साथ पूजन-वन्दन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति ललित क्षेत्र प्रमुख पर्यावरण संरक्षण गतिविधि पूर्वी उत्तर प्रदेश, उमाकांत गुप्ता प्रान्त गौपालक एवं गौसंरक्षक, डॉ प्रमोद शुक्ला प्रान्त संयोजक हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन, अमितेष सिंह विभाग कार्यवाह, लखनऊ,आरएसएस, डॉ महिमा सिंह विभाग संयोजिका हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन, लखनऊ पूरब जिला प्रचारक अमरजीत,हेमेंद्र,डॉ सच्चिदानंद, इंद्रमोहन प्रबंधक,गुरुनानक डिग्री कॉलेज,डॉ नीरजा,नवीन,डॉ मंजरी सिंह,शालिनी,सत्यदेव सिंह,भावना आर्य,एस एस गगन,प्रतिमा,अंशुल,सृष्टि एवं शुभम आनंद शाहू पंकज गुप्ता मुनीन्द्र भारत सोनू सिंह उपस्थित रहे।