यातायात का सूचना प्रणाली हुआ कमजोर , जिसे नगर निगम हुआ लापरवाह
Nov 05, 2020
संवाददाता मनोज शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी अपडेट…
जेब्रा लाइन की बात करें तो इसको लेकर नगर निगम वित्तीय संकट का पाठ पढ़ाता है। जैसा कि कमिश्नरेट लखनऊ में यातायात पुलिस द्वारा महा नवंबर 2020 को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 5/11/2020 को टीआई सुशांत गोल्फ सिटी ब्रिज मोहन राय द्वारा दुबग्गा चौराहा कानपुर रोड पर टी.एस.आई को साथ लेकर ऑटो रिक्शा टेंपो चालाक तथा रोडवेज बस के यात्रियों तथा चालकों को यातायात नियमों के बारे में पंपलेट बांटकर बताया गया। तथा यह भी बताया गया की यातायात के नियमों का पालन करने से मनुष्य का जीवन सुरक्षित रहता है। और बाहर गए हुए आदमी का घर पर लोग आने का इंतजार करते रहते हैं। पता चलता है। हेलमेट ना पहनने से या चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट ना लगाने से हादसा हो जाता है। जिसकी कभी भरपाई नहीं हो पाती है। तथा ट्रैफिक नियमों से अन्य जुड़ी हुई बातों को भी समझाया गया। जैसे कि , जेब्रा लाइन के बारे में बताया गया। जेब्रा लाइन तथा स्टॉप लाइन पर रुकने से अन्य वाहनों के आने वाले लोगों को असुविधा नहीं होती है। तथा वाहन चालकों द्वारा टीआई महोदय से जेब्रा लाइन स्टॉप लाइन के बारे में पूछा गया। तो टीआई महोदय द्वारा बताया गया। कि मेरे द्वारा तथा मेरे विभाग के उच्च अधिकारी गणों द्वारा जेब्रा लाइन स्टॉप लाइन बनवाने के लिए नगर निगम से पत्राचार किया गया। नगर निगम द्वारा जेब्रा लाइन बनवाने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कराई गई इस संबंध में पुना पत्राचार कर शीघ्र ही जेब्रा लाइन बनवाने के संबंध में पत्राचार कर शीघ्र ही जेब्रा लाइन बनवाने की बात कही गई।